????? ?? ???? ?? ?????? ????????
बूथों पर नहीं है समुचित व्यवस्था 21 नवंबर फोटो संख्या- 10 व 11 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मोमबत्ती की रोशनी में काम निपटाते पदाधिकारी व लैम्प में काम करते पदाधिकारीप्रतिनिधि, पाकुड़पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले मतदान की तैयारी जिला प्रशासन पूरा करने का दावा कर रहा है, लेकिन कई ऐसे बूथ […]
बूथों पर नहीं है समुचित व्यवस्था 21 नवंबर फोटो संख्या- 10 व 11 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मोमबत्ती की रोशनी में काम निपटाते पदाधिकारी व लैम्प में काम करते पदाधिकारीप्रतिनिधि, पाकुड़पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले मतदान की तैयारी जिला प्रशासन पूरा करने का दावा कर रहा है, लेकिन कई ऐसे बूथ हैं जहां सुविधाओं का अभाव है. इससे बूथ कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पाकुड़ प्रखंड के हीरानंदपुर पंचायत भवन बूथ संख्या 363 में रोशनी की व्यवस्था थी. पीठासीन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बिना बिजली के कार्य कर रहे हैं. पीठासीन पदाधिकारी के साथ यहां मौजूद बूथ कर्मी मोमबत्ती के सहारे कार्य निबटाने में लगे हैं. वहीं प्राथमिक विद्यालय तलवाडांगा स्थित बूथ संख्या 357, 358, 359 व 361 में भी विद्युत की व्यवस्था ही नहीं है. 358 बूथ के पीठासीन पदाधिकारी मसीह टुडू व 357 के पीठासीन पदाधिकारी शेखर मुर्मू ने बताया कि बूथों पर न तो लाइट की कोई व्यवस्था है और न ही बैठने की ही कोई व्यवस्था. ग्रामीणों से व्यक्तिगत रूप से भाड़े पर इमरजेंसी लाइट व टेबुल, कुर्सी की व्यवस्था की गयी है.