????????? ??????????? ??? ????? ?????
चित्रांकन प्रतियोगिता में तनवीर अव्वल नृत्य में प्रीति को पहला स्थान 23 नवंबर फोटो है-01 कैप्सन-चित्रांकण प्रतियोगिता में उपस्थित बच्चेंप्रतिनिधि, पाकुड़शहर के राजापाडा स्थित अंशुकला केंद्र में सोमवार को स्कूली बच्चों के बीच चित्रांकन, संगीत हास्य कला व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केकेएम कॉलेज के प्रोफेसर प्रसन्नजीत कुमार मुखर्जी व […]
चित्रांकन प्रतियोगिता में तनवीर अव्वल नृत्य में प्रीति को पहला स्थान 23 नवंबर फोटो है-01 कैप्सन-चित्रांकण प्रतियोगिता में उपस्थित बच्चेंप्रतिनिधि, पाकुड़शहर के राजापाडा स्थित अंशुकला केंद्र में सोमवार को स्कूली बच्चों के बीच चित्रांकन, संगीत हास्य कला व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केकेएम कॉलेज के प्रोफेसर प्रसन्नजीत कुमार मुखर्जी व शिक्षक राम कुमार चटर्जी थे. चित्रांकन के ए ग्रुप में तनवीर शेख, रोहित कुमार, मिट्ठी कुमारी, बी ग्रुप में वनशिका गुप्ता, प्रियंका भगत व सिवानी भरती, सी ग्रुप में सुचिता सिंह, अंजलि कुमारी व उतकश त्रिवेदी,डी ग्रुप में इतीसा सिन्हा, तिकनिता दास व विश्वजीत घोष तथा ई ग्रुप में सुवोरो राय, स्नाह प्रवीण व दीपिका साहा प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रही. संगीत में अनंया मिश्रा, मेघा भट्टचार्य, स्नेहा कुमारी,हास्य कला में यस आनंद, प्रियांशु भारती, सुभनिल सेन, नृत्य में प्रीति कुमारी, अराची, ऐंथेना बनार्जी ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में निदेशक सुरजीत कुमार घोष, इंद्रजीत साहा, दीपिका गोस्वामी, कुमार गौरव आदि थे.