???::?????? ????? ?? ??????? ?? ???? ???? ?????? ???
ओके::अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़ उड़ाया माल राजमहल 23 नवंम्बर :फोटो है :1.मंदिर में टूटा पड़ा हुआ दानपेटी प्रतिनिधि, राजमहलशहर के कासिम बाजार स्थित बजरंगघाट के बजरंगबली मंदिर से रविवार रात अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपये चुरा लिये. स्थानीय लोगों ने बताया की सुबह जब गंगा स्नना करने […]
ओके::अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़ उड़ाया माल राजमहल 23 नवंम्बर :फोटो है :1.मंदिर में टूटा पड़ा हुआ दानपेटी प्रतिनिधि, राजमहलशहर के कासिम बाजार स्थित बजरंगघाट के बजरंगबली मंदिर से रविवार रात अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपये चुरा लिये. स्थानीय लोगों ने बताया की सुबह जब गंगा स्नना करने जा रहे थे तो पाया की दानपेटी का ताला टूटा है. जिसके बाद थाना पुलिस को जानकारी दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी.