???????? ?? ??????? ?? ??? ????? ????

दुर्घटना को आमत्रंण दे रहा जर्जर सड़क 23 नवंबरफोटो-05कैप्सन -टूटी पीसीसी सड़क.प्रतिनिधि, आमड़ापाड़ाप्रखंड के बासमती पंचातय के डंगालापाड़ा पीसीसी सड़क पर खतरे को आमंत्रण दे रहा है. इस सड़क पर किसी जनप्रतिनिधि या प्रशासन का ध्यान एक माह बीत जाने के बाद भी नहीं गया है. ग्रामीण रोहित कुमार पाल, रघुनंदन पंडित आदि ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:16 PM

दुर्घटना को आमत्रंण दे रहा जर्जर सड़क 23 नवंबरफोटो-05कैप्सन -टूटी पीसीसी सड़क.प्रतिनिधि, आमड़ापाड़ाप्रखंड के बासमती पंचातय के डंगालापाड़ा पीसीसी सड़क पर खतरे को आमंत्रण दे रहा है. इस सड़क पर किसी जनप्रतिनिधि या प्रशासन का ध्यान एक माह बीत जाने के बाद भी नहीं गया है. ग्रामीण रोहित कुमार पाल, रघुनंदन पंडित आदि ने बताया कि यह सड़क एक माह पहले टूट गयी थी. निवर्तमान मुखिया एवं प्रशासन को इस दिशा में ध्यान आकृष्ट कराया गया है. लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version