???::????? ??? ???? ???? ?? ????? ???? ??????: ?????

ओके::शांति भंग करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा: एसडीओ फोटो नं 23 एसबीजी 13,14 हैं.कैप्सन: सोमवार को बैठक में उपस्थित एसडीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व अन्य उपस्थित शांति समिति के सदस्य -नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर की शांति व्यवस्था भंग करने वाले शरारती तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:16 PM

ओके::शांति भंग करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा: एसडीओ फोटो नं 23 एसबीजी 13,14 हैं.कैप्सन: सोमवार को बैठक में उपस्थित एसडीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व अन्य उपस्थित शांति समिति के सदस्य -नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर की शांति व्यवस्था भंग करने वाले शरारती तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. यह बातें सदर अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव ने सोमवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में बजरंगबली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया जाना घृणित कार्य है. पुलिस प्रशासन घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान कर रही है. पता चलने कठोर कार्रवाई की जायेगी. वहीं डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि तत्काल सुरक्षा के लिये चौकीदार को नियुक्त किया जायेगा. साथ ही पुलिस समय-समय पर फिल्ड में जाकर निगरानी भी करेगी. बैठक में सभी के सहयोग से प्रतिमा का निर्माण कराने व आपसी सौहार्द बनाने पर चर्चा की गयी. इस दौरान एसडीओ जितेंद्र देव, डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, सदर इंस्पेक्टर अजीत कुमार, नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, अवध किशोर सिंह, अनवर अली, विनोद यादव, अजमत हुसैन, कलीमुद्दीन, विश्वनाथ तिवारी, अनिल सिन्हा, प्रकाश यादव, राहुल यादव सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version