?????? ? ?????? ?????????? ?? ????? ?? ????? ??????, ???

जविप्र व एसएचजी दुकानदारों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, कहा बिना चढ़ावे की नहीं बढ़ती गाड़ी———————————— मंडरो गोदाम में व्याप्त है भीषण अनियमितता- तौल में अनाज पांच किलो कम दिया जाता है- दुकानदारों ने गोदाम प्रबंधन पर लगाये हैं कई आरोपसंवाददाता, साहिबगंजमंडरो गोदाम से चावल एवं किरासन तेल माप कर सभी दुकानों तक पहुंचाने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:16 PM

जविप्र व एसएचजी दुकानदारों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, कहा बिना चढ़ावे की नहीं बढ़ती गाड़ी———————————— मंडरो गोदाम में व्याप्त है भीषण अनियमितता- तौल में अनाज पांच किलो कम दिया जाता है- दुकानदारों ने गोदाम प्रबंधन पर लगाये हैं कई आरोपसंवाददाता, साहिबगंजमंडरो गोदाम से चावल एवं किरासन तेल माप कर सभी दुकानों तक पहुंचाने को लेकर एसडीओ को दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को मिलकर ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा है कि मंडरो प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदार एवं एसएचजी सभी दुकानदार चावल मंडरो गोदाम से उठाव करते हैं प्रति वेग कम से कम पचास से 5 किलो चावल कम रहता है तथा लगभग 20 से 25 कार्डधारी चावल लेने से वंचित रह जाते हैं मंडरो गोदाम से मनमाने ढंग से गाड़ी भाड़ा लिया जाता है तथा गोदाम प्रबंधक द्वारा डीलर से रुपये मांगे जाते हैं. नहीं देने पर चावल नहीं देने का धमकी दी जाती है. गोदाम से भगा भी देते हैं. दुकानदारों ने कहा है कि अंचल पुलिस द्वारा उनसे अवैध रूप से 50 रुपये मांगा जाता है. नहीं देने पर ट्रैक्टर बढ़ने नहीं दिया जाता है. निर्मल पेट्रोल एसकीओ एवं खेमलाल मदन लाल द्वारा किरासन तेल पहुंचा कर नहीं देता है तथा साहिबगंज से किरासन तेल लेना पड़ता है और प्रति ड्राम 8 से 10 लीटर तेल कम देते हैं. छड़ की इंची नुमा मापक से तौल कर सामान दिया जाता है. साथ ही गाड़ी भाड़ा 200 रुपये प्रति ड्राम भाड़ा देना पड़ता है हम सभी मंडरो प्रखंड के डीलरों ने खाद्यमान एवं किरासन तेल माप कर पहुंचाने की सुनिश्चित करने एवं खाद्यमान एवं किरासन तेल कम एवं भाड़ा लगने का बावजूद कुछ कार्डधारी चावल एवं किरासन तेल लेने से वंचित रह जाते हैं जो हम दुकानदारों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. डीलरों ने कहा है कि जब तक मांग पूरा नहीं हो जाता है तब तक मंडरो के सभी डीलरों खद्यमान एवं किरासन तेल का उठाव नहीं करेंगे. डीलर बलिराम भगत, एनके चौधरी, गौरी देवी, संगीता देवी, मनोज कुमार जयसवाल, पूनम देवी, वृजकिशोर भगत, सामुएल सोरेन, बासुकी प्रसाद भगत, तेजनारायण भगत, पारस रजक, गीता प्रसाद राम, कमालिनी हेंब्रम, पवन कुमार पासवान, मरियम मुर्मू, एजीजाबोत मरांडी, सुरेश हांसदा, सकला हांसदा, रुपेश कुमार चौधरी सहित दर्जनों डीलर शामिल थे. इधर एसडीओ ने हर संभव मदद करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version