?????? ?? ??? ????? -?????? ?? ??? ????? ??????
शिक्षक कर रहे पुत्र -पुत्री के लिए चुनाव प्रचारएसडीओ को मिला शिकायत का आवेदनसीओ को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देशप्रतिनिधि, उधवाप्रखंड क्षेत्र के कटहलबाड़ी पंचायत निवासी उदय मुर्मू ने अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल संजीव कुमार बेसरा को आवेदन दिया हैै. उसने आवेदन में कटहलबाड़ी पंचायत के शिक्षक श्यामलाल मंडल पर आचार संहिता का […]
शिक्षक कर रहे पुत्र -पुत्री के लिए चुनाव प्रचारएसडीओ को मिला शिकायत का आवेदनसीओ को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देशप्रतिनिधि, उधवाप्रखंड क्षेत्र के कटहलबाड़ी पंचायत निवासी उदय मुर्मू ने अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल संजीव कुमार बेसरा को आवेदन दिया हैै. उसने आवेदन में कटहलबाड़ी पंचायत के शिक्षक श्यामलाल मंडल पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि श्री मंडल राजकीय मध्य विद्यालय कटहलबाड़ी में पदस्थापित थे. निलंबन के बाद वे जिला मुख्यालय में प्रभार ले चुके हैं. पंचायत चुनाव में उन्हें पीठासीन पदाधिकारी का दायित्व मिला है. इसके बावजूद वे पंचायत चुनाव में अपने पुत्र रमन मंडल व पुत्री निशा रानी के लिये प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उनके पुत्र व पुत्र पंचायत समिति सदस्य व मुखिया पद के प्रत्याशी हैं. इस आवेदन के आधार पर राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी ने 21 नवंबर को अंचल अधिकारी उधवा यामुन रविदास से 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा है.