??? :: ??? ?? ???? ??? ? ??? ????? ????? ????

ओके :: ऑटो की चपेट में आ आधा दर्जन मजदूर घायलपाकुड़-हिरणपुर मुख्य सड़क के सोनाजोड़ी समीप हुआ हादसाधान काटने जा रहे थे एक दर्जन मजदूर, एक की हालत गंभीरऑटो छोड़कर चालक हुआ फरार, छानबीन में जुटी पुलिसनगर प्रतिनिधि,पाकुड़पाकुड़-हिरणपुर मुख्य सड़क पर सोनाजोड़ी समीप अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गई. ऑटो की चपेट में आकर आधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:16 PM

ओके :: ऑटो की चपेट में आ आधा दर्जन मजदूर घायलपाकुड़-हिरणपुर मुख्य सड़क के सोनाजोड़ी समीप हुआ हादसाधान काटने जा रहे थे एक दर्जन मजदूर, एक की हालत गंभीरऑटो छोड़कर चालक हुआ फरार, छानबीन में जुटी पुलिसनगर प्रतिनिधि,पाकुड़पाकुड़-हिरणपुर मुख्य सड़क पर सोनाजोड़ी समीप अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गई. ऑटो की चपेट में आकर आधा दर्जन मजदूर घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के आनुसार से पश्चिम बंगाल के जिगरीगांव से एक दर्जन मजदूर धान काटने के लिये हिरणपुर थाना के मुर्गाडागा गांव जा रहे थे. सोनाजोडी के समीप ऑटो चालक तिरगां पान मसाला खाने लगा. इस दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में आधा दर्जन मजदूर घायल हो गये. सभी का ईलाज सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में किया जा रहा है. इसमें तारीकूल शेख की स्थिति चिंताजनक हालत देख बाहर रेफर कर दिया गया है.वही चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.