???… ??????? ??? 50 ??????? ?? ??? ???? ??????

ओके… अस्पताल में 50 रोगियों के बीच भोजन वितरित-धूमधाम से मनी श्री सत्य साई की जयंती23 नवंबरफोटो है-11 पाकुड से जा रहा है.कैप्सन-भजन-कीर्तन करते बाबा नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ शहर के छोटी अलिगंज में सत्य साईं बाबा की 90वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. साईं बाबा के दूसरे अवतार के रूप में श्री सत्य साई बाबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:16 PM

ओके… अस्पताल में 50 रोगियों के बीच भोजन वितरित-धूमधाम से मनी श्री सत्य साई की जयंती23 नवंबरफोटो है-11 पाकुड से जा रहा है.कैप्सन-भजन-कीर्तन करते बाबा नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ शहर के छोटी अलिगंज में सत्य साईं बाबा की 90वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. साईं बाबा के दूसरे अवतार के रूप में श्री सत्य साई बाबा ने अांधप्रदेश के पुटुपती नामक गांव में 1930 को जन्म लिया था. बाबा ने लोगों को सत्य, शांति, प्रेम की राह में चलने का संदेश दिया. समिति के सदस्यों द्वारा स्कूल में बच्चों को साई संदेश दिया गया. नगर संकीर्तन, साईं वर्त कल्प कथा का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल पाकुड़ में 50 रोगियों के बीच भोजन वितरित किया गया. संध्या में महानारायण सेवा का आयोजन किया गया. जिसमें 12 सौ लोगों को भोजन कराया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ देवकान्त ठाकुर, हेमंत स्वर्णकार, सूरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version