???? ?? 92205 ?????? ?????? ???????? ?? ??????
उधवा के 92205 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग उधवा . पंचायत चुनाव में उधवा प्रखंड के कुल 92205 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 28 नवंबर को करेंगे. इसमें 48386 पुरुष व 43819 महिला मतदाता है. प्रखंड के 26 पंचायतों के कुल 353 बूथ बनाये गये हैं. इसमें से 262 सामान्य, 89 संवेदनशील तथा दो अतिसंवेदनशील […]
उधवा के 92205 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग उधवा . पंचायत चुनाव में उधवा प्रखंड के कुल 92205 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 28 नवंबर को करेंगे. इसमें 48386 पुरुष व 43819 महिला मतदाता है. प्रखंड के 26 पंचायतों के कुल 353 बूथ बनाये गये हैं. इसमें से 262 सामान्य, 89 संवेदनशील तथा दो अतिसंवेदनशील बूथ हैं. मुखिया के 21 पद के लिए 104 प्रत्याशी तथा 353 वार्ड सदस्य के लिए 803 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.