??????? ??? 163 ????? ?? ????? ??? ??? ?????
हिरणपुर में 163 बूथों पर दूसरे चरण में मतदान प्रतिनिधि, हिरणपुरपंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान की तैयारी में प्रखंड प्रशासन जुट गया है. प्रखंड में 163 बूथों पर 54941 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष 27759 एवं 27182 महिला मतदाता हैं. प्रखंड में कुल 163 वार्ड सदस्य, 14 […]
हिरणपुर में 163 बूथों पर दूसरे चरण में मतदान प्रतिनिधि, हिरणपुरपंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान की तैयारी में प्रखंड प्रशासन जुट गया है. प्रखंड में 163 बूथों पर 54941 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष 27759 एवं 27182 महिला मतदाता हैं. प्रखंड में कुल 163 वार्ड सदस्य, 14 मुखिया, 17 पंचायत समिति सदस्य व दो जिला परिषद सदस्य पद के लिए मतदान होना है.