???????? ?? ?? ??? ??????? ?? ???????
सीसीटीवी से हो रही वज्रगृह की निगरानीफोटो नंबर 24 एसबीजी 3,4,5 है कैप्सन : मंगलवार को वज्रगृह के पास तैनात सुरक्षा कर्मीवज्रगृह के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मीसीसीटीवी कंट्रोल रूम मे बैठे दंडाधिकारी नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजबैलेट बॉक्स रखने के लिये साहिबगंज महाविद्यालय को बज्रगृह बनाया गा है. यहां पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में […]
सीसीटीवी से हो रही वज्रगृह की निगरानीफोटो नंबर 24 एसबीजी 3,4,5 है कैप्सन : मंगलवार को वज्रगृह के पास तैनात सुरक्षा कर्मीवज्रगृह के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मीसीसीटीवी कंट्रोल रूम मे बैठे दंडाधिकारी नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजबैलेट बॉक्स रखने के लिये साहिबगंज महाविद्यालय को बज्रगृह बनाया गा है. यहां पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बोरियो प्रखंड हुए मतदान की मतपेटी रखा गया है. साथ ही यहां बरहरवा व पतना प्रखंड का भह मतपेटी रखा जायेगा. इसके लिये वज्रगृह की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. वज्रगृह की सुरक्षा के लिये कंटीले तार से घेराबंदी की गयी है. सशस्त्र बल 24 घंटे निगरानी में लगे हैं. मुख्य द्वार पर दो मोरचा का निर्माण किया गया है. सभी द्वार पर सीसीटीवी लगाया गया है. 24 घंटे सीसीटीवी के कंट्रेाल रूप में तैनात दंडाधिकारी असलम अंसारी सुरक्षा पर नजर बनाये हुए हैं.