???::?????? ???? ?? ???? ??? ????? ??? ?? ?? ???

ओके::इंदिरा आवास की राशि गबन मामले में दो को जेल राजमहल 24 नवम्बर1- पुलिस हिरासत में अभियुक्तप्रतिनिधि, तालझारीथाना पुलिस ने सोमवार रात को पोखरिया गांव से इंदिरा आवास की राशि गबन करने के मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. थाना कांड संख्या 72/14 में उदयपुर निवासी मंझली मुर्मू ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:17 PM

ओके::इंदिरा आवास की राशि गबन मामले में दो को जेल राजमहल 24 नवम्बर1- पुलिस हिरासत में अभियुक्तप्रतिनिधि, तालझारीथाना पुलिस ने सोमवार रात को पोखरिया गांव से इंदिरा आवास की राशि गबन करने के मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. थाना कांड संख्या 72/14 में उदयपुर निवासी मंझली मुर्मू ने थाना में आवेदन देकर पुलिस को बताया था कि प्रखंड कार्यालय तालझारी से इंदिरा आवास योजना संख्या 139/2013-14 प्राक्कलित राशि 70000 का प्रथम किस्त 17500 रुपये निकासी कर पोखरिया के मो मोईजुद्दीन व गुलजार अंसारी को दिया था. जिसमे दोनों ने उनका इंदिरा आवास भवन बना देने की बात कही थी. लेकिन किस्तवार रुपये लेने के बावजूद भवन नहीं बनवाया. राशि का गबन कर लगातार जान मारने की धमकी दे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version