जमीन बचाने की गुहार
साहिबगंज : राजमहल थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ निवासी गुरप्रीत सिंह बग्गा ने अपनी जमीन भू–माफिया से बचाने की गुहार लगायी है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री, कमिश्नर, डीसी, एसपी, एसडीओ को पत्र भी लिखा है. जिक्र है कि जमीन पर उनका स्टोन क्रशर है. कोलकाता निवासी शेख करीम ने जमीन हड़पने की नीयत से उनके […]
साहिबगंज : राजमहल थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ निवासी गुरप्रीत सिंह बग्गा ने अपनी जमीन भू–माफिया से बचाने की गुहार लगायी है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री, कमिश्नर, डीसी, एसपी, एसडीओ को पत्र भी लिखा है. जिक्र है कि जमीन पर उनका स्टोन क्रशर है.
कोलकाता निवासी शेख करीम ने जमीन हड़पने की नीयत से उनके पिता पर राजमहल कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. जिसमें उनके पिता हरमिंदर सिंह को जीत मिली. बताया कि उनकी जमीन पर लगे स्टोन क्रशर व चहारदीवारी को जेसीबी से तोड़ डाला गया है.
मामले में पुलिस प्रशासन से गुहार लगायी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. एसपी अवध बिहारी राम ने बताया कि छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी.