??????????. ?????? ??? 70 ? ?????????? ??? 71 ????? ???

पुनर्मतदान. गोड्डा में 70 व पोड़ैयाहाट में 71 फीसदी वोट गोड्डा के चार व पोड़ैयाहाट के छह बूथों पर दोबारा पड़ा वोट प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा के चार व पोड़ैयाहाट के छह बूथों पर भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से पुर्नमतदान संपन्न हो गया. गोड्डा में 70 व पोड़ैयाहाट में 71 फीसदी मतदान हुआ. सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:07 PM

पुनर्मतदान. गोड्डा में 70 व पोड़ैयाहाट में 71 फीसदी वोट गोड्डा के चार व पोड़ैयाहाट के छह बूथों पर दोबारा पड़ा वोट प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा के चार व पोड़ैयाहाट के छह बूथों पर भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से पुर्नमतदान संपन्न हो गया. गोड्डा में 70 व पोड़ैयाहाट में 71 फीसदी मतदान हुआ. सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली. सुबह में मतदान की प्रक्रिया तेज रही. इस दौरान कतारबद्ध होकर वोटरों ने मतदान किया. दूसरे प्रहर में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही.इन बुथों पर किया गया पुर्नमतदान22 नवंबर को हुए मतदान में गड़बड़ी के बाद इन बूथों पर राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश क बाद पुनर्मतदान कराया गया है. ढोढ़री पंचायत के नोखिल प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 65 व मध्य विद्यालय बूथ संख्या 68 तथा नोखिल पुराना पंचायत भवन बूथ संख्या 64 पर मतदान कराया गया. वहीं पंदाहा के बूथ संख्या 326 पर वार्ड सदस्य के लिये मतदान कराया गया. वहीं पोड़ैयाहाट में कुल छह बूथों पर दोबारा मतदान कराया गया है. आषाढी माधुरी पंचायत के मोहानी एवं मोहानी हरिजन टोला मे दो बूथ तथा पसई के मचखार गांव में चार बूथ पर दोबारा मतदान कराया गया. यहां के बूथ संख्या 101, 108, 109, 110, 111 तथा 79 बुथ संख्या पर पुर्नमतदान कराया गया.सुरक्षा के थे व्यापक इंतजामपुर्नमतदान वाले बुथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जैप जवानों को लगाया गया था. मतदान केंद्रों को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. तसवीर:04 से 13 तक पुर्नमतदान की तसवीर