रूट चार्ट पर चले योजनाएं
सीआरएम टीम ने स्वास्थ्य व्यवस्था का लिया जायजा, कहा साहिबगंज : केंद्र सरकार की सीआरएम टीम ने बुधवार को जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. टीम का नेतृत्व इपीडब्लयू के निदेशक विकास आर्या कर रहे थे. पहले चरण में टीम सदर अस्पताल का मुआयना किया और पदाधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिये. श्री […]
सीआरएम टीम ने स्वास्थ्य व्यवस्था का लिया जायजा, कहा
साहिबगंज : केंद्र सरकार की सीआरएम टीम ने बुधवार को जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. टीम का नेतृत्व इपीडब्लयू के निदेशक विकास आर्या कर रहे थे. पहले चरण में टीम सदर अस्पताल का मुआयना किया और पदाधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिये.
श्री आर्या ने कहा कि केंद्र द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को निर्धारित रूट पर ही कार्य करना है. टीम ने उन सभी जानकारियों को बटोरा जो विभाग ने प्रदेश के विभाग से सुविधा मांगी थी. साथ ही जिला स्तर पर बनाये गये कार्यक्रम को भी जाना.
टीम ने अस्पताल की खामियां को गहरायी से आंका और इसे पूरा करने का निर्देश विभाग के पदाधिकारियों को दिया.
बताया कि एक माह ब्लड बैंक में 20 यूनिट ब्लड जरूर रहने चाहिए. टीम ने पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की और कई निर्देश दिये. मौके पर सीएस डॉ विनोद कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ पीपी पांडे सहित कई चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.