???????? ??? ???? ?????? ???? ??????
हाटपाड़ा में खुला ग्राहक सेवा केंद्र27 नवंबर फोटो संख्या-03-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-सीएसपी का उद्घाटन करते अतिथिप्रतिनिधि, बरहरवाप्रखंड क्षेत्र के हाटपाड़ा में जियालाल साह के मकान में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) का उद्घाटन बरहरवा शाखा के प्रबंधक बीके सोरेन ने किया. श्री सोरेन ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से […]
हाटपाड़ा में खुला ग्राहक सेवा केंद्र27 नवंबर फोटो संख्या-03-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-सीएसपी का उद्घाटन करते अतिथिप्रतिनिधि, बरहरवाप्रखंड क्षेत्र के हाटपाड़ा में जियालाल साह के मकान में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) का उद्घाटन बरहरवा शाखा के प्रबंधक बीके सोरेन ने किया. श्री सोरेन ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से लोग छोटे-छोटे रकम का लेन-देन आसानी से कर सकते हैं. वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशनधारियों को सीएसपी का लाभ मिलेगा. मौके पर बरहरवा पूर्वी के मुखिया रोजबेला हांसदा,आशीष रंजन आदि थे.