?????? ??? ?? ???? ?? ??? ????, ??? ????? ???

गुमानी नदी से चोरी हो रही बालू, खनन विभाग मौन 27 नवंबरफोटो संख्या-01-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-नदी से लोड किया गया बालू.प्रतिनिधि, बरहरवाप्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाले गुमानी नदी के श्रीकुंड पंचायत के अंधारकोठा घाट से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू माफिया चोरी कर बेच रहे हैं. आस-पास के ग्रामीणों को बालू लेने के लिये काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:08 PM

गुमानी नदी से चोरी हो रही बालू, खनन विभाग मौन 27 नवंबरफोटो संख्या-01-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-नदी से लोड किया गया बालू.प्रतिनिधि, बरहरवाप्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाले गुमानी नदी के श्रीकुंड पंचायत के अंधारकोठा घाट से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू माफिया चोरी कर बेच रहे हैं. आस-पास के ग्रामीणों को बालू लेने के लिये काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. नदी से बालू उठाने में 10 से 15 लोगों का ग्रुप सक्रिय रूप से काम कर रहा है. प्रत्येक दिन अहले सुबह ट्रैक्टर से बालू लोड कर गुमानी व बरहरवा के क्षेत्रों में 1500 से 2000 प्रति ट्रैक्टर बेचा जाता है. अब तक करीब एक हजार ट्रैक्टर बालू की चोरी हो चुकी है. इस पर अभी तक नजर न तो खनन विभाग को है और न ही अंचल प्रशासन को.उक्त कार्य में कुछ स्थानीय लोगों का सह भी है. जिसके कारण दिन दहाड़े नदी से बालू चोरी हो रही है. अब तक करीब 10 लाख रुपये की बालू चोरी हो चुकी है. इसमें एक रुपया भी सरकार के खाते में राजस्व के रूप में नहीं मिला है.सरकारी योजनाओं में उपयोग होता है बालूगुमानी नदी से चोरी की गयी बालू का उपयोग क्षेत्र में चलने वाले विभिन्न सरकारी योजनाएं पुल-पुलिया, पीसीसी सड़क आदि कार्यों में धड़ल्ले से किया जाता है. क्योंकि उक्त घाट का बालू संवेदकों को सस्ती व आसानी से मिल जाती है. किसी एजेंसी द्वारा वैट वाउचर कटाकर उक्त बालू का पक्की बिल बनाकर दिखाया जाता है. जो जांच का विषय है.क्या कहते हैं पदाधिकारीजिला खनन पदाधिकारी फेंकुराम ने बताया कि गुमानी नदी से बालू चोरी कर बेचने वाले लोगों को चिह्नित कर अवैध खनन का मामला दर्ज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version