???::???? ?????? ?? ????? ???????? ?????? ????????? ?? : ?????

ओके::बोगस वोटिंग पर तुरंत कार्रवाई करेंगे उड़नदस्ता दल : एसडीओ राजमहल 27 नवम्बरफोटो है:2- अनुमंडल कार्यालय में बैठक के दौरान एसडीओ व अन्य–सभी बीडीओ व सीओ को दिये कई दिशा निर्देशप्रतिनिधि, राजमहलत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में तालझारी व उधवा में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को आपातकालीन बैठक हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:08 PM

ओके::बोगस वोटिंग पर तुरंत कार्रवाई करेंगे उड़नदस्ता दल : एसडीओ राजमहल 27 नवम्बरफोटो है:2- अनुमंडल कार्यालय में बैठक के दौरान एसडीओ व अन्य–सभी बीडीओ व सीओ को दिये कई दिशा निर्देशप्रतिनिधि, राजमहलत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में तालझारी व उधवा में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को आपातकालीन बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने की. श्री बेसरा ने सभी बीडीओ व सीओ को कई दिशा निर्देश दिया. कहा कि किसी भी मतदान केंद्र में बोगस वोटिंग की सूचना मिलती है तो तुरंत कारवाई करेंगे. शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर तालझारी में तीन व उधवा प्रखंड में चार उड़नदस्ता दल बनाये गये हैं. जो मतदान की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे. तालझारी प्रखंड के 12 मतदान केंद्र जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है वैसे बूथों पर रोजगार सेवक को प्रतिनियुक्त की गयी है जो बूथ की गतिविधियों व वोटिंग प्रतिशत को नेटवर्क क्षेत्र में जाकर कंट्रोल रूम को बतायेंगे. मौके पर राजमहल बीडीओ विजय कुमार सोनी, तालझारी बीडीओ धीरज प्रकाश, उधवा बीडीओ विजय कुमार, पतना बीडीओ मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version