31 ????? ?? ???? ?????? ????????
31 लोगों पर होगी निलंबन कार्रवाई संवाददाता, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में बरहेट, उधवा, तालझारी प्रखंड में चुनाव होना है. इसके लिये पीठासीन पदाधिकारी, पी1, पी 2, पी 3 पदाधिकारी को ड्युटी मिली थी. लेकिन शुक्रवार तक बरहेट में 15, उधवा में आठ, तालझारी में से आठ लोग अनुपस्थित पाये गये. चुनाव नियम […]
31 लोगों पर होगी निलंबन कार्रवाई संवाददाता, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में बरहेट, उधवा, तालझारी प्रखंड में चुनाव होना है. इसके लिये पीठासीन पदाधिकारी, पी1, पी 2, पी 3 पदाधिकारी को ड्युटी मिली थी. लेकिन शुक्रवार तक बरहेट में 15, उधवा में आठ, तालझारी में से आठ लोग अनुपस्थित पाये गये. चुनाव नियम के उल्लंघन मामले में इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि अनुपस्थित लोगों को निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि प्रथम चरण में गायब 102 में से 40 पदाधिकारी पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है.