??????? ??? ?? ???? ?? ??????? ?? ?? ?????
चौकीशाल पुल के नीचे से व्यक्ति का शव बरामद 28 नवंबर फोटो संख्या- 13 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- घटनास्थल पर जांच करती पुलिसप्रतिनिधि, पाकुड़ियापाकुड़िया-नलहट्टी सड़क पर चौकीशाल पुल के नीचे से शनिवार सुबह पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान पलियादाहा नीचे टोला निवासी पाउल सोरेन के रूप में […]
चौकीशाल पुल के नीचे से व्यक्ति का शव बरामद 28 नवंबर फोटो संख्या- 13 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- घटनास्थल पर जांच करती पुलिसप्रतिनिधि, पाकुड़ियापाकुड़िया-नलहट्टी सड़क पर चौकीशाल पुल के नीचे से शनिवार सुबह पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान पलियादाहा नीचे टोला निवासी पाउल सोरेन के रूप में की गयी है. शनिवार सुबह ग्रामीणों ने पुल के नीचे शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद थाना प्रभारी खद्दी कुजूर घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले को लेकर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. लोगों का कहाना है कि पाउल की मौत शुक्रवार रात्रि पुल से नीचे गिर जाने से हुई हाेगी. रात के कारण घटना की जानकारी किसी को नहीं लगी.