??? ???? ??? ????????? ?????????? ???????
याद किये गये इतिहासकार काशीप्रसाद जायसवाल28 नवंबर फोटो संख्या- 10 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- श्रद्धा सुमन अर्पित करते जायसवाल समाज के लोग. संवाददाता, पाकुड़जायसवाल समाज की ओर से शिनवार को इतिहासकार काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती मनाये जाने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद जायसवाल ने किया. […]
याद किये गये इतिहासकार काशीप्रसाद जायसवाल28 नवंबर फोटो संख्या- 10 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- श्रद्धा सुमन अर्पित करते जायसवाल समाज के लोग. संवाददाता, पाकुड़जायसवाल समाज की ओर से शिनवार को इतिहासकार काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती मनाये जाने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद जायसवाल ने किया. कार्यक्रम के उदघाटन के बाद लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि इतिहासकार काशी प्रसाद बचपन से ही काफी मेधावी थे. उन्होंने हमेशा समाज को नयी दिशा देने का प्रयास किया है. उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सभी को समाज के हित में काम करना चाहिए. इस दौरान लोगों ने 20 दिसंबर को शहरकोल स्थित जायसवाल समाज के धर्मशाला परिसर में पारिवारिक सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया. बैठक में सचिव राजेश जायसवाल, विजय जायसवाल, मुकेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, प्रेम भगत, सर्वेश जायसवाल आदि थे.