???????? ?? ???? ????? ???????? ?? ????????

उपायुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण 28 नवंबरफोटो संख्या- 07, 08 व 09 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- निरीक्षण करते उपायुक्त व एसपी, सीमा क्षेत्र में वाहन जांच करते जवान, बॉर्डर में बैठे उपायुक्त व एसपी.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त सुलसे बखला, पुलिस अधीक्षक अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:06 PM

उपायुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण 28 नवंबरफोटो संख्या- 07, 08 व 09 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- निरीक्षण करते उपायुक्त व एसपी, सीमा क्षेत्र में वाहन जांच करते जवान, बॉर्डर में बैठे उपायुक्त व एसपी.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त सुलसे बखला, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने संयुक्त रूप से बूथों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सर्वप्रथम हिरणपुर प्रखंड के बूथ संख्या 100, 101, 102, 95, 96, 97, 98 का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने पीठासीन पदाधिकारी पी1, पी2, पी3, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली तथा चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिये. उपायुक्त ने महेशपुर प्रखंड के सामुदायिक भवन महेशपुर, करणडांगा, शहरग्राम के बूथ संख्या 75, 76, 31, 32, 347, नवप्राथमिक विद्यालय धावाडंगाल के बूथ संख्या 154, 167, 166 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पीठासीन पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को मतदान केंद्र के समीप भीड़-भाड़ नहीं लगाने के सख्त निर्देश दिये. वहीं एसपी ने जवानों को असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए सीधे कार्रवाई करने का निर्देश दिया.डीसी व एसपी ने लिया सीमाई क्षेत्रों का जायजादूसरे चरण के मतदान के दौरान उपायुक्त सुलसे बखला व पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने महेशपुर प्रखंड के सोनारपाड़ा स्थित पश्चिम बंगाल व झारखंड के सीमाई क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लगाये गये बैरियर में तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवानों को संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. एसपी ने कोताही बरतने वाले जवानों को भी कड़े दिशा-निर्देश दिये.भीड़-भाड़ लगाने वालों को लगायी फटकारमहेशपुर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय काठशाला बूथ संख्या 154 में भीड़-भाड़ देख एसपी ने तैनात जवानों को फटकार लगाते हुए किसी भी कीमत पर भीड़-भाड़ नहीं लगाने तथा मतदाताओं को ही मतदान केंद्र में रहने के निर्देश दिये. मौके पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी शकील अहमद सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version