???::?? ????? ?????????? ?? ?????? ???? ?????? ?? ????? ???? ????
ओके::जन वितरण दुकानदारों ने विधायक ताला मरांडी को सौंपा मांग पत्र -समस्याओं से कराया अवगत -समाधान की मांग-दुकानदारों को सम्मानजनक मानदेय देने की मांगफोटो नं 28 एसबीजी 21 हैं.कैप्सन: शनिवार को डीलरों के साथ वार्ता करते विधायक प्र्रतिनिधि, बोरियोशनिवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों व महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बोरियो विधायक ताला मरांडी […]
ओके::जन वितरण दुकानदारों ने विधायक ताला मरांडी को सौंपा मांग पत्र -समस्याओं से कराया अवगत -समाधान की मांग-दुकानदारों को सम्मानजनक मानदेय देने की मांगफोटो नं 28 एसबीजी 21 हैं.कैप्सन: शनिवार को डीलरों के साथ वार्ता करते विधायक प्र्रतिनिधि, बोरियोशनिवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों व महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बोरियो विधायक ताला मरांडी को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. ज्ञापन में दुकानदारों ने राशन सामग्री उठाव करने के बाद वितरण करने तक की कठिनाइयों से अवगत कराया है. जिसमें राज्य खाद्य निगम के अंतर्गत गोदाम से अपने दुकान तक राशन सामग्री ले जाने के लिये खुद वाहन एवं लेबर खर्च व्यय करना, बगैर माप के खाद्यान्न का उठाव करना, प्रत्येक बोरी में दो से तीन किलो राशन कम मिलना, मानदेय नहीं मिलना, राशन सामग्री स्टॉक रखने के लिये मकान का किराया नहीं मिलना आदि समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही तमिलनाडू, जम्मू कश्मीर की तर्ज पर जविप्र दुकानदारों को सम्मानजनक मानदेय की मांग की गयी. इस संदर्भ में श्री मरांडी ने बताया कि मामले को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता की जायेगी. साथ ही राशन उठाव से लेकर वितरण तक की आने वाले समस्याओं का समाधान किया जायेगा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम भगत, दुकानदार बेबी देवी, चंद्र दास, सदानंद साह, शशिकांत साह, सुनिता मरांडी, रेजिन सोेरेन, पंचू लाल साह, छठू साह, विश्वनाथ साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.