19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????? ?? ???? ??? ??? ?????? ???, ??? ?????????? ????

अशांति फैलाने के आरोप में तीन हिरासत में, तीन मोटरसाइकिल जब्त 28 नवंबर फोटो संख्या- 32 व 33 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- गिरफतार लोग व जब्त मोटरसाईिकलप्रतिनिधि, महेशपुरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान महेशपुर प्रखंड के बरमसिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 24 व 25 में 3 मोटरसाईिकल पर 6 लोग पहुंच कर झंझट करने […]

अशांति फैलाने के आरोप में तीन हिरासत में, तीन मोटरसाइकिल जब्त 28 नवंबर फोटो संख्या- 32 व 33 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- गिरफतार लोग व जब्त मोटरसाईिकलप्रतिनिधि, महेशपुरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान महेशपुर प्रखंड के बरमसिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 24 व 25 में 3 मोटरसाईिकल पर 6 लोग पहुंच कर झंझट करने के प्रयास पर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने 3 लोगों को पकड़ कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वहीं तीनों मोटरसाईिकल जेएच 17 ए 2176, जेएच 17 ई 6860 व जेएच 18 डी 8528 को तत्काल जब्त किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उपरोक्त सभी युवक बूथ संख्या 24 व 25 के नहीं थे. बावजूद यहां पहुंच कर हंगामा करने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने बड़का किस्कू ग्राम बड़ा खलियोपाड़ा, सनातन मुर्मू व जियारत मियां दोनों गायबथान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मुखिया प्रत्याशी ने किया पुनर्मतदान कराये जाने की मांगमहेशपुर प्रखंड के गायबथान पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मेरीलीना सोरेन ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी व थाना प्रभारी महेशपुर को आवेदन देकर बूथ संख्या 24 व 25 में पुनर्मतदान कराये जाने की मांग किया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि उपरोक्त दोनों बूथों पर बरमसिया गांव निवासी रंजीत दास, धनंजय दे, सुबोल व उज्जवल के द्वारा वोटरों को बाधित कर मतदान केंद्र के भीतर घुस कर जबरन मुहर मार रहा था. जिसका विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने उसके पति के साथ मारपीट किया है. डीसी व एसपी ने नियंत्रण कक्ष पहुंच कर लिया जायजाफोटो संख्या- 23 कैप्सन- नियंत्रण कक्ष में मौजूद पदाधिकारी प्रतिनिधि महेशपुर- उपायुक्त सुलसे बखला, एसपी अजय लिंडा व डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने महेशपुर प्रखंड कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष पहुंच कर जायजा लिया. पदाधिकारियों ने वहां मौजूद चुनाव कर्मियों से प्रखंड क्षेत्र में हो रहे चुनाव की पल-पल की जानकारी लिया. ……………………………महेशपुर में हुआ 83.3 प्रतिशत मतदान.फोटो संख्या- 24कैप्सन- निरीक्षण करते डीडीसीप्रतिनिधि, महेशपुरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में महेशपुर प्रखंड में कुल 83.3 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदाता सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. खास कर महिलाओं व युवाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया. इतना ही नहीं वृद्ध व विकलांग मतदाताओं ने भी गांव की सरकार बनाये जाने को लेकर काफी उत्साह दिखाया और अपने-अपने घरों से निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. इधर प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये थे. खास कर पश्चिम बंगाल व महेशपुर मुख्य सड़क पर बेरियर लगा कर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बंगाल से महेशपुर की ओर आने वाले सभी बड़े छोटे वाहनों पर नजर रखी जा रही थी. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी व थाना प्रभारी उज्जवल कुमार साहा द्वारा भी सभी बूथों का निरीक्षण किया गया. इधर डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने भी महेशपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. कई बूथों पर 90 प्रतिशत तक हुआ मतदानत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान महेशपुर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 129, 130 व 131 खांपूर, 138 नयाग्राम व 139 अमृतपुर मतदान केंद्र पर 90 प्रतिशत मतदान हुआ. ……………………हिरणपुर में 79.7 प्रतिशत हुआ मतदान.फोटो संख्या-15 व 16कैप्सन- मतदान के लिए लंबी कतार में खड़ी महिला मतदाता.प्रतिनिधि, हिरणपुरद्वितीय चरण का पंचायत चुनाव हिरणपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. हिरणपुर प्रखंड में दूसरे चरण में 79.7 प्रतिशत मतदान हुआ. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बूथ संख्या 06 व 07 में शत-प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि बूथ संख्या 114 में मतदाताओं द्वारा बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर लगभग 1 घंटे तक अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. जिससे मतदान कार्य एक घंटे तक बाधित रहा. पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ है. मतदाता सुबह 7 बजे से ही केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. खास कर महिला, युवा व वृद्ध मतदाताओं में भी अपने मताधिकार के प्रयोग करने को लेकर खासा उत्साह देखा गया……………………………….एक घंटा तक प्रभावित रहा मतदान कार्य.प्रतिनिधि, हिरणपुरदूसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान हिरणपुर प्रखंड के बाबुपुर पंचायत अंतर्गत बिंझामारा बूथ संख्या 114 पर मतदान कार्य लगभग 1 घंटा बाधित रहा. हालांकि 7 बजे मतदान कार्य यहां शुरू तो हुआ परंतु 10 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग के पश्चात गांव के मतदाताओं ने एकजूटता दिखाते हुए गांव में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर मतदान करना बंद कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज मतदान केंद्र पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मतदान कार्य शुरू कराया. इस क्रम में लगभग 1 घंटा तक उपरोक्त केंद्र का मतदान कार्य बाधित रहा. …………………………..वृद्ध मतदाताओं में दिखा उत्साह.फोटो संख्या- 17, 18 व 19कैप्सन- वोट डालने पहुंची वृद्ध महिलाएं. प्रतिनिधि, हिरणपुरपंचायत चुनाव के दौरान विकलांग व वृद्ध मतदाताओं के बीच भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साह देखा गया. मतदान को लेकर धनियामारा गांव की 80 वर्षीय असनी पहाड़िन ने अपने परिजनों के सहयोग से मतदान केंद्र पहुंच कर अपना मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि हाथकाठी निवासी 69 वर्षीय विकलांग वृद्धा गौड़ मंडल ने भी अपने बैशाखी के सहारे मतदान केंद्र पहुंच कर वोट दिया. बागशीशा में 80 वर्षीय विकलांग सुरूजमुनी मरांडी ने भी मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाला.इतना ही नहीं मतदान को लेकर मुस्लिम समुदाय के महिलाओं के बीच भी काफी उत्साह दिखा. सुबह से ही महिलाओं ने मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया. ……………………………..पहली बार मतदान कर उत्साहित दिखे मतदाताफोटो संख्या-31कैप्सन- मधु कुमारी प्रतिनिधि, हिरणपुरपंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को वोटरों ने जहां काफी दिलचस्पी दिखाई. वहीं पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर मधु कुमारी ने काफी गौरवान्वित महसूस किया है. मधु कुमारी प्रथम बार गांव की सरकार बनाने को लेकर मतदान केंद्र संख्या 121 प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि पहली बार उन्हें यह मौका मिला है जिसमें चार अलग-अलग पदों के लिए उन्होंने अपना मत दिया है. मधु ने बताया कि गांव में सशक्त सरकार बने इसके लिए कर्मठ व योग्य उम्मीदवार के पक्ष में उन्होंने वोट डाला है. सबसे ज्यादा 100 प्रतिशत हुआ मतदानद्वितीय चरण के पंचायत चुनाव के दौरान हिरणपुर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 6 व 7 में शत-प्रतिशत मतदान हुआ है. प्रखंड कार्यालय परिसर में चुनाव के दौरान बनाये गये नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय छोटा केंदुआ बूथ संख्या 6 व 7 में 100 प्रतिशत मतदान हुआ है. बूथ संख्या 6 पर कुल मतदाता 262 तथा बूथ संख्या 7 पर कुल मतदाता 340 हैं. सभी ने पंचायत चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि प्रखंड क्षेत्र में सबसे कम उर्दु प्राथमिक विद्यालय मंझलाडीह बूथ संख्या 39 पर 51.03 प्रतिशत मतदान हुआ है. …………………….सुरक्षा का था पुख्ता इंतजामफोटो संख्या-20कैप्सन- बूथ पर तैनात सुरक्षा कर्मी.प्रतिनिधि, हिरणपुरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सभी बूथों पर एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त की गई थी. हालांकि चुनाव संपन्न कराये जाने को लेकर कम पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के होने के कारण चौकीदार को भी चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें