2116 ???????????? ?? ????? ?? ????? ?? ???? ??? ???

2116 उम्मीदवाराें का भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद 270 संवेदनशील व 177 अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर रहेगा सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजामसंवाददाता, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में तीन प्रखंडों में शनिवार को चार पदों के लिये 2116 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला मतदाताओं ने मत देकर मत पेटी में बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:06 PM

2116 उम्मीदवाराें का भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद 270 संवेदनशील व 177 अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर रहेगा सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजामसंवाददाता, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में तीन प्रखंडों में शनिवार को चार पदों के लिये 2116 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला मतदाताओं ने मत देकर मत पेटी में बंद कर दिया है. गांव के मतदाता शनिवार को एक दिन के लिए राजा बन गये. सभी लोग बढ़ चढ़कर इस मतदान में भाग लिया. वृद्ध, नि:शक्त लोगों ने ठेला में आकर मतदान किया. तीन प्रखंड बरहेट, उधवा, तालझारी में वार्ड सदस्य पद में 1387, मुखिया पद में 380, पंचायत समिति सदस्य पद में 310 व जिला परिषद सदस्य में 39 कुल 2116 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कुल मतदान केंद्र की संख्या 764 है. जिसमें 270 संवेदनशील, 177 अति संवेदनशील व 176 सामान्य मतदान केंद्र रहे संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.

Next Article

Exit mobile version