???? ???? ??? ???? ???????? ????

अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्तपांचों चालक को भेजा जेल संवाददाता, पाकुड़खनन विभाग की पहल पर नगर थाना क्षेत्र के अांबेडकर चौक के समीप छापेमारी कर अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही पांचों ट्रैक्टर के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. खान निरीक्षक प्रकाश मिंज, पुलिस निरीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:15 PM

अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्तपांचों चालक को भेजा जेल संवाददाता, पाकुड़खनन विभाग की पहल पर नगर थाना क्षेत्र के अांबेडकर चौक के समीप छापेमारी कर अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही पांचों ट्रैक्टर के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. खान निरीक्षक प्रकाश मिंज, पुलिस निरीक्षक एसएस तिवारी, थाना प्रभारी महेश प्रसाद ने आंबेडकर चौक पर छापेमारी कर ट्रैक्टर सं जेएच 16 ए 5709, जेएच 16 ए 5928, जेएच 16 ए 9535, जेएच 16 बी 5906 व एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को पकड़ा. इन ट्रैक्टर ड्राइवरों के पास न कोई चालान ही मिला है और न ही कोई कागजात. खान निरीक्षक श्री मिंज की शिकायत पर नगर थाना में कांड संख्या 466/15 दर्ज किया गया है. इस मामल में ट्रैक्टर मालिक मोरसलीम शेख, संजय यादव, अब्दुल खालिद, मारफत शेख, चालक अजफारूल शेख, इस्माइल शेख, सिंटू तूरी, अमतारूल हक, शाम मोहम्मद शेख को अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने उपरोक्त पांचों ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version