???::???? ?????? ?? ????? ???? ?? ???? ????
ओके::गंगा महासभा ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र गंगा तटों पर बसे लोगों को नहीं हटाने की अपील–बंदरगाह बनाने की योजना पर पुन: विचार करने की मांग प्रतिनिधि, साहिबगंजगंगा महासभा के जिला प्रमुख शिव प्रसाद ठाकुर व वरीय सदस्य लक्ष्मण यादव ने मुख्य सचिव को समदा में बनने वाले बंदरगाह को लेकर पत्र लिखा है. […]
ओके::गंगा महासभा ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र गंगा तटों पर बसे लोगों को नहीं हटाने की अपील–बंदरगाह बनाने की योजना पर पुन: विचार करने की मांग प्रतिनिधि, साहिबगंजगंगा महासभा के जिला प्रमुख शिव प्रसाद ठाकुर व वरीय सदस्य लक्ष्मण यादव ने मुख्य सचिव को समदा में बनने वाले बंदरगाह को लेकर पत्र लिखा है. लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गंगा तट पर बसे लोगों को हटाया जा रहा है. कहा है कि वे फरक्का बराज से पीड़ित परिवार हैं. उनकी पैतृक जमीन पर वर्तमान में गंगा बह रही है. उन्होंने कट्ठा दो कट्ठा जमीन लेकर बसेरा इस आस से बनाया है कि साल दो साल में जमीन गंगा से बाहर निकल जायेगी. जिसके बाद हम खेती कर अपना जीवन निर्वाह करेंगे. अब सरकार उनके बसेराें को उजाड़ने में लग गयी है. बंदरगाह की योजना पर पुन:विचार करने के बाद अंतिम फैसला लेने की अपील की.