11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ?? ????? ???? ????????? : ????

ईमानदारी से कार्य करें पदाधिकारी : डीसी फोटो नं 30 एसबीजी 10 हैं. कैप्सन: डीसी पल्स पोलियों का ड्राप पिलाकर शुभारंभ करते हुयें डीसी ने बच्चो को पोलियों खुराक पिलाकर किया पोलियों अभियान की शुरूआत नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज साहिबगंज स्टेशप परिसर में साेमवार को बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान […]

ईमानदारी से कार्य करें पदाधिकारी : डीसी फोटो नं 30 एसबीजी 10 हैं. कैप्सन: डीसी पल्स पोलियों का ड्राप पिलाकर शुभारंभ करते हुयें डीसी ने बच्चो को पोलियों खुराक पिलाकर किया पोलियों अभियान की शुरूआत नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज साहिबगंज स्टेशप परिसर में साेमवार को बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले को पोलियो मुक्त बनाने के लिये पदाधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी पूर्वक कार्य करें. कहा कि पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी से बच सकते हैं. इसके लिये हमलोगों को अंतिम बच्चे को भी पोलियो की खुराक पिलाने का संकल्प लेना है.सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने कहा कि जिले में 2,60,235 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. 2780 बूथकर्मी, 304 सुपरवाईजर काम कर रहे हैं. अभियान के पहले दिन बूथ कर्मी बूथों पर व दूसरे व तीसरे दिन डोर टू डोर शूून्य से पांच वर्ष तक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगे. इस दौरान एसीएमओ डॉ सिद्धीनाथ, एसएमओ डॉ आशीष तिग्गा, डीएमओ डॉ विजय हांसदा, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ दिलीप सिंह, डीपीएम राजीव कुमार, डीडीएम धर्मेंद्र कुमार, डीएस डॉ सुरेश प्रसाद, डीपीसी प्रवीण कुमार आदि थे…………….प्रखंडों में पल्स पोलियो अभियान शुरूबरहरवा से30 नवम्बर फोटो संख्या- 08 – पोलियों का उद्घाटन करते पर्यवेक्षिकाप्रतिनिधि, बोरियो/बरहरवाबाेरियो सीएचसी परिसर में सोमवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ कलवारी उरांव ने बच्चो को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि प्रखंड में 27 हजार बच्चो को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिये 129 बूथ बनाये गये हैं. इस दौरान डॉ बीडी मुर्मू, डॉ रमेश चौरसिया, डॉ सुदामा साह, बद्री प्रसाद, भागू हरिजन, रंजना कुमारी, सरिता कुमारी सहित आदि थे. इधर,बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्र श्रीकुंड में भी पोलियो अभियान की शुरुआत महिला पर्यवेक्षिका दरकछा खातून ने की. पर्यवेक्षिका ने बताया कि पोलियो की खुराक बच्चें को देना अतिआवश्यक है. एक भी बच्चा छुटे नहीं इसका विशेष ध्यान रखना है. मौके पर बीटीटी कृपा सिंधु रजक, फुलकुमारी, दीपु हलदार, सत्तार अंसारी अदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें