???::????????? ???????? ??????????? ?? ??? ????? ?? ?? ?????? ?????
ओके::राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए डीएवी की दो छात्रा चयनित 30 नवबंरफोटो संख्या- 13 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- छात्रा को सम्मानित करते प्राचार्य नगर प्रतिनिधि, पाकुड़स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के दो छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन किया गया है. डीएवी पब्लिक स्कूल रोटरी कैंपस गया (बिहार) में तीन दिवसीय जोनल […]
ओके::राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए डीएवी की दो छात्रा चयनित 30 नवबंरफोटो संख्या- 13 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- छात्रा को सम्मानित करते प्राचार्य नगर प्रतिनिधि, पाकुड़स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के दो छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन किया गया है. डीएवी पब्लिक स्कूल रोटरी कैंपस गया (बिहार) में तीन दिवसीय जोनल स्तर के खेलकूद का आयोजन बीते 24, 25 व 26 नवंबर को किया गया था. जिसमें झारखंड एवं बिहार के लगभग 200 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में डीएवी पाकुड़ की अष्टम की छात्रा यवसरा हयात खान एवं वर्ग दशम की छात्रा आकृति गर्ग ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. डीएवी के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार के प्रमुख उपक्रम स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नयी दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर का खेल का आयोजन 10, 11 एवं 12 दिसंबर को जम्मू में आयोजित किया जा रहा है. जिसमे दोनों छात्राओं का चयन किया गया है. प्राचार्य ने दोनों छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल एवं जर्सी देकर सम्मानित किया.