आग से हजारों की संपत्ति जली
साहिबगंज : सदर प्रखंड के लालबथानी मखमलपुर उत्तर सिराजुद्दीन टोला में बुधवार संध्या 5 बजे खाना बनाने के क्रम में मो. तारिक अनवर पिता मो. रसूल के घर में आग लग गयी. इसमें हजारों रुपये का समान जलकर राख हो गया. मौके पर सीपीआईएम नेता श्याम सुंदर पोद्दार सहित दर्जनों ग्रामीण ने मिलकर आग पर […]
साहिबगंज : सदर प्रखंड के लालबथानी मखमलपुर उत्तर सिराजुद्दीन टोला में बुधवार संध्या 5 बजे खाना बनाने के क्रम में मो. तारिक अनवर पिता मो. रसूल के घर में आग लग गयी.
इसमें हजारों रुपये का समान जलकर राख हो गया. मौके पर सीपीआईएम नेता श्याम सुंदर पोद्दार सहित दर्जनों ग्रामीण ने मिलकर आग पर काबू पाया. सभी लोगों ने जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.