साहिबगंज नगर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह के आदेश पर गुरुवार को 89 शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त कर दिया है. सदर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि बीएलओ कार्य मुक्त होने वालों में सदर प्रखंड के ग्रामीण, नप क्षेत्र व बोरियो क्षेत्र के अंश भाग में के 42 नियमित व 47 पारा शिक्षक हैं.
बरहेट बाजार में सामुदायिक शौचालय निर्माण की मांग : बरहेट. बरहेट बाजार के हरिजन टोला में सामुदायिक शौचालय निर्माण की मांग को लेकर समाज सेवी विजय भगत ने उपायुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में बताया कि बरहेट बाजार के हरिजन टोला एवं क्रांतिटोला के लोग गरीब है.
वे शाैचालय का निर्माण नहीं करा सकते. यहां के लोगों के लिए ठाकुर बाड़ी तालाब के पास एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाय.
31 तक केबल उपभोक्ता लगा लें सेटअप बॉक्स : डीसी : साहिबगंज . साहिबगंज जिले के सभी केबल उपभोक्ता 31 दिसंबर तक सेटअप बॉक्स लगा लें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने केबल ऑपरेटर के साथ आहूत बैठक में कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत साहिबगंज को भी जोड़ना है. जिसके तहत सभी उपभोक्ता को सेटअप बॉक्स से जोड़ना है. मौके पर एसी निरंजन कुमार, डीपीआरओ रामनिवास सिंह, विनय मिश्रा, सहित 18 केबल ऑपरेटर उपस्थित थे.