गंगा पुल के लिए हो जमीन अधिग्रहण : मुख्य सचिव
साहिबगंज : झारखंड सरकार के मुख्य सचिव राजीव गौवा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में साहिबगंज के डीसी को निर्देश दिया है कि गंगा पुल के लिए जमीन अधिग्रहण शीघ्र पूरा किया जाय. ताकि इसका काम जल्द शुरू हो सके. उन्होंने डीसी उमेश प्रसाद सिंह से पुल के लिए अधिग्रहित होने वाली जमीनों का ब्योरा भी लिया. […]
साहिबगंज : झारखंड सरकार के मुख्य सचिव राजीव गौवा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में साहिबगंज के डीसी को निर्देश दिया है कि गंगा पुल के लिए जमीन अधिग्रहण शीघ्र पूरा किया जाय. ताकि इसका काम जल्द शुरू हो सके. उन्होंने डीसी उमेश प्रसाद सिंह से पुल के लिए अधिग्रहित होने वाली जमीनों का ब्योरा भी लिया. डीसी ने कहा गंगा पुल निर्माण के लिए मंडरो के दो, साहिबगंज के चार, कुल 6 मौजा में 154 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है.
साथ ही अिधग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसे जल्द पूरा भी कर लिया जायेगा. मुख्य सचिव ने कहा थ्रीडी समीक्षा के तहत भू अर्जन का कार्य तेजी से किया जाय. वीिडयो कांफ्रेंसिंग में एसी निरंजन कुमार, भू अर्जन पदाधिकारी विनय मिश्रा आदि थे.