??? :: ???? ????????? ?????? ????, ?????? ?? ????? ?????
ओके :: मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू, बच्चों को पिलाई खुराक7 से 16 दिसंबर तक चलेगा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रमटीका लगाने से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमताफोटो नं 7 एसबीजी 15 हैं.कैप्सन: सोमवार को दियारा में इंद्रधनुष मिशन की शुरूआत करते मुख्य अतिथि.प्रतिनिधि, साहिबगंज सदर प्रखंड के किशन प्रसाद दियारा के विद्यालय भवन में सोमवार सुबह 10 […]
ओके :: मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू, बच्चों को पिलाई खुराक7 से 16 दिसंबर तक चलेगा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रमटीका लगाने से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमताफोटो नं 7 एसबीजी 15 हैं.कैप्सन: सोमवार को दियारा में इंद्रधनुष मिशन की शुरूआत करते मुख्य अतिथि.प्रतिनिधि, साहिबगंज सदर प्रखंड के किशन प्रसाद दियारा के विद्यालय भवन में सोमवार सुबह 10 बजे जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ दिलीप सिंह ने बच्चों को दवा की खुराक पिलाकर मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत की. डॉ सिंह ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि सभी टीका दिलवाने से बच्चों को भविष्य में किसी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं होती है. बच्चों में रोग निरोधक क्षमता बढ़ जाती है. इस संबंध में डीपीएम प्रवीण कुमार ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान 7 से 16 दिसंबर तक चलेगा. मौके पर जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ दिलीप सिंह, एसएमओ डॉ आशीष तिग्गा, डीएमओ डॉ विजय हांसदा, डीपीएम राजीव कुमार सहित एएनएम व ग्रामीण महिलाएं मौजूद थे.