???????? ?? ???? ? ????????? ?? ??? ???? ???? ?? ???????
प्रेरकों को वीटी व असाक्षरों के साथ बैठक करने का निर्देशराजमहल 07 दिसम्बरफोटो है1- बैठक के दौरान उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व प्रेरकप्रतिनिधि, राजमहलप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित साक्षरता भवन में साक्षर भारत कार्यक्रम के प्रेरकों की बैठक सोमवार को बीपीओ श्रीराम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान साक्षरता केंद्रों को लेकर समीक्षा की […]
प्रेरकों को वीटी व असाक्षरों के साथ बैठक करने का निर्देशराजमहल 07 दिसम्बरफोटो है1- बैठक के दौरान उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व प्रेरकप्रतिनिधि, राजमहलप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित साक्षरता भवन में साक्षर भारत कार्यक्रम के प्रेरकों की बैठक सोमवार को बीपीओ श्रीराम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान साक्षरता केंद्रों को लेकर समीक्षा की गयी और कहा गया कि जो केंद्र अभी तक चालू नहीं किये गये हैं उन्हें चालू करने का निर्देश दिया. श्री सिंह ने प्रेरकों को वीटी व असाक्षरों के साथ गांव-गांव में बैठक करने का निर्देश दिया. इस दौरान धीरेंद्र मंडल, बासुदेव मंडल, जुल्फकर हुसैन, सुनीता देवी, फरीदा खातून, राजकुमार साहा आदि थे.