??????? ?? ?????? ????? ??? ????? ?? ???

किसानों को उपलब्ध कराया गया सब्जी का बीज 07 दिसंबरफोटो संख्या- 19 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- बीज वितरण करते पदाधिकारी.प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ावन बंधु कल्याण योजना के तहत सोमवार को प्रखंड के धुंधपहाड़ी में जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिंदी ने किसानों के बीच नि:शुल्क बीज का वितरण किया. मिली जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा पंचायत क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 7:12 PM

किसानों को उपलब्ध कराया गया सब्जी का बीज 07 दिसंबरफोटो संख्या- 19 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- बीज वितरण करते पदाधिकारी.प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ावन बंधु कल्याण योजना के तहत सोमवार को प्रखंड के धुंधपहाड़ी में जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिंदी ने किसानों के बीच नि:शुल्क बीज का वितरण किया. मिली जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा पंचायत क्षेत्र के धुंधपहाड़ी, हेंठबंधा एवं लिट्टीपाड़ा ग्राम के लगभग 100 किसानों के बीच टमाटर, बैंगन, पालक, शिमला मिर्च सहित कई सब्जी बीजों का वितरण किया गया. इससे पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी ने उपस्थित किसानों को खेती से संबंधित आवश्यक जानकारी देते हुए आर्थिक रूप से उन्नत होने की बात कही. मौके पर धुंधापहाड़ी के प्रधान सोम टुडू सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version