सोना चोरी के मास्टरमाइंड को ढूंढ रही पुलिस

उधवा : राधानगर व राजमहल के चोर गिरोह की दिन प्रतिदिन सक्रियता बढ़ती जा रही है. विभिन्न राज्यों की पुलिस यहां गुपचुप तरीके से छापेमारी कर चोर गिरोह के मास्टर माइंड को हिरासत में ले रही है. हाल के दस दिनों से क्षेत्र में स्थानीय व कर्नाटक पुलिस की छापेमारी से चोर गिरोह में हड़कंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 8:39 AM

उधवा : राधानगर व राजमहल के चोर गिरोह की दिन प्रतिदिन सक्रियता बढ़ती जा रही है. विभिन्न राज्यों की पुलिस यहां गुपचुप तरीके से छापेमारी कर चोर गिरोह के मास्टर माइंड को हिरासत में ले रही है.

हाल के दस दिनों से क्षेत्र में स्थानीय व कर्नाटक पुलिस की छापेमारी से चोर गिरोह में हड़कंप सा मच गया है. राजमहल व राधानगर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक चोर गिरोह सक्रिय है. जो देश के कई महानगर व नगर के विभिन्न हिस्सों को निशाना बनाकर ज्वेलरी शॉप व बैंकों में सेंधमारी कर करोड़ों का माल उड़ा लेते हैं.

बताते चलें की राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर, फुलबड़िया, मानसिंहा तथा राधानगर थाना क्षेत्र के पियारपुर, अमानत, प्राणपुर सहित विभिन्न इलाकों के चोर गिरोह दिन दुगुनी रात चौगुनी सदस्यों को जोड़ रहे हैं. जैसे-जैसे बाहरी पुलिस इन क्षेत्रों में छापेमारी या संदिग्धों की तलाश में पहुंचती है वैसे-वैसे नये चोर सदस्यों का पर्दाफास होता है.

इतना ही नहीं कई सफेदपोश इन गिरोहों का बीच बचाव कर अपनी रोटी सेंकने में लगे हैं. हाल ही में अब्दुल रज्जाक, तपन मंडल एवं रेजाउल शेख उर्फ राजू व अन्य की गिरफ्तारी से क्षेत्र के चोर गिरोह के सदस्य अपना ठिकाना लगातार बदल रहे हैं. कोई पश्चिम बंगाल तो कई अन्य राज्य में शरण ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version