छह मौजे में होगा भूमि अधिग्रहण
मामला सािहबगंज-मनिहारी गंगा नदी पर पुल निर्माण का साहिबगंज : साहिबगंज-मनिहारी गंगा नदी पुल के निर्माण में साहिबगंज जिला के दो प्रखंड के 6 मौजा का जमीन अधिग्रहण हो रहा है. जिसकी पैमाइश एनएच एआइ के प्रोजेेक्ट डायरेक्टर व अभिकर्ताओं ने पीलर गाड़ने की कार्रवाई की गयी. उक्त बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने कहा […]
मामला सािहबगंज-मनिहारी गंगा नदी पर पुल निर्माण का
साहिबगंज : साहिबगंज-मनिहारी गंगा नदी पुल के निर्माण में साहिबगंज जिला के दो प्रखंड के 6 मौजा का जमीन अधिग्रहण हो रहा है. जिसकी पैमाइश एनएच एआइ के प्रोजेेक्ट डायरेक्टर व अभिकर्ताओं ने पीलर गाड़ने की कार्रवाई की गयी.
उक्त बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि साहिबगंज गंगा नदी पर कुल लंबाई फोर लेन रोड 5.08 किलोमीटर है. जबकि साहिबगंज जिलान्तर्गत 8.5 किमी पहुंच पथ 133 बी एनएच होगा. वहीं बिहार के मनिहारी बाइपास नरेनपुर तक 6 किलोमीटर फोर लेन रोड शामिल है.
साहिबगंज जिला के मंडरो प्रखंड के अंबाडीहा मौजा के 16.27 एकड़ व श्रीराम चौकी मौजा के 5.15 एकड दामिन भूमि का अधिग्रहण होगा. जबकि साहिबगंज सदर प्रखंड के चार मौजा के शोभनपुर गंगा प्रसाद के 24.08 एकड़, किशनप्रसाद मौजा के 39.89 एकड़, हरप्रसाद मौजा के 8.20 एकड़ और रामपुर बलुआ टोली मौजा के 40.10 एकड़ अर्थात साहिबगंज जिला के कुल 133.69 एकड़ भूमि पर साहिबगंज अंश का पुल का निर्माण होगा.