?????? ?? ???? ???????????? ?? ???? ??? ?????????
मतगणना को लेकर पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण 08 दिसंबरफोटो संख्या- 03 व 04 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनर व उपस्थित पर्यवेक्षक गण.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़अगामी 13 दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना होना है. इसके लिए मंगलवार को राज प्लस टू विद्यालय में मतगणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण का आयोजन […]
मतगणना को लेकर पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण 08 दिसंबरफोटो संख्या- 03 व 04 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनर व उपस्थित पर्यवेक्षक गण.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़अगामी 13 दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना होना है. इसके लिए मंगलवार को राज प्लस टू विद्यालय में मतगणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें मास्टर ट्रेनरों ने मत पेटी खोलने, पदवार बंडलिंग करने, मिलान करने, वैध एवं अवैध मतपत्र को अलग करने, गणना करने तथा किस कारणों से रद्द किया गया है उसकी भी जानकारी पर्यवेक्षकों को दी. मास्टर ट्रेनरों द्वारा पर्यवेक्षकों को हर एक बिंदुओं की जानकारी देते हुए कहा कि मतगणना के दौरान कितने टेबुल लगाये जाने हैं, प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशियों के एजेंट के सामने मतपेटी खोलने की भी जानकारी दी गयी. मौके पर मास्टर ट्रेनर प्रमोद कुमार, अरूप कुमार दास, सुमन कुमार, ललित कुमार मंडल, मिथलेश सिन्हा, किशन कुमार भगत, चंचल सिन्हा, कॉर्नेलियस बास्की, अर्पण किंकर मिश्रा आदि मौजूद थे.डीसी व एसपी ने किया प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण.फोटो संख्या- 05कैप्सन- जायजा लेते डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारी.राज प्लस टू विद्यालय में मतगणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण हॉल का औचक निरीक्षण उपायुक्त सुलसे बखला, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने किया. डीसी ने प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनरों से जानकारी ली तथा पर्यवेक्षकों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि अागामी 13 दिसंबर को बाजार समिति प्रांगण में मतगणना होना है. इसके लिए सभी को समय पर उपस्थित होने का भी निर्देश दिया. वहीं डीसी व एसपी ने बाजार समिति स्थित प्रांगण में बने स्ट्रॉन्ग रूम का जायजा लिया. उपायुक्त श्री बखला ने हॉल की साफ-सफाई व शौचालय आदि की व्यवस्था करने का निर्देश पंचायती राज पदाधिकारी को दिया. साथ ही एसपी अजय लिंडा ने कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किया जायेगा. मौके पर डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.