??? ??? ??? ???? ??? ??? ???????
सात दिन बाद हरकत में आया प्रशासन फ्लैग- बिरबल कांदर पहुंचे बोरिया बीडीओ, जांच टीम गठित कर दी सहायता राशि मामला – मैसा पहाड़िया की दर्दनाक मौत का फोटो नं 8 एसबीजी 6 हैं.कैप्सन: मंगलवार को मुआवजा देते बीडीओप्रतिनिधि, बोरियो आखिरकार सात दिन बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया. पेंशन राशि से वंचित होने के […]
सात दिन बाद हरकत में आया प्रशासन फ्लैग- बिरबल कांदर पहुंचे बोरिया बीडीओ, जांच टीम गठित कर दी सहायता राशि मामला – मैसा पहाड़िया की दर्दनाक मौत का फोटो नं 8 एसबीजी 6 हैं.कैप्सन: मंगलवार को मुआवजा देते बीडीओप्रतिनिधि, बोरियो आखिरकार सात दिन बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया. पेंशन राशि से वंचित होने के कारण दाने-दाने के लिए मोहताज होकर अंतत: काल के गाल में समा जाने वाले मैसा पहाडिया की मौत मामले में बोरियो के बीडीओ सह सीओ गौतम भगत मंगलवार बिरबल कांदर गांव पहुंचे. ग्रामीणों व मैसा के परिजनो से मिलकर उन्होंने मामले की जानकारी ली. मैसा के श्राद्धकर्म के लिए दूसरे गांव से उनके परिजन बिरबल कांदर गांव पहुंचे हैं. श्री भगत ने परिजनों व ग्रामीणों को मैसा के श्राद्धकर्म के लिए दो हजार रुपये, 50 किलो चावल, धोती, साड़ी उपलब्ध कराया. उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर चापाकल ठीक करवाने, सड़क बनवाने का आश्वासन भी दिया. बीडीओ गौतम भगत के साथ पंचायत सेवक लक्ष्मीकांत महलदार, रोजगार सेविका सलबीना मरांडी, जनसेवक मुकेश मंडल आद उपस्थित थे. सात माह में भी सीओ ने नहीं दिया स्पष्टीकरणफोटो नं 8 एसबीजी 7,8,9 हैं. मृतक का फाईल फोटो कैप्सन: मंगलवार को खराब पडा चापानल, बना आधार कार्डसाहिबगंज. मैसा पहाड़िया को जिंदा रहते मृत घोषित करने के मामले में 6 मई को प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा ने बोरियो सीओ से स्पष्टीकरण मांगा था. लेकिन छह महीने तक इसका स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा श्याम देव राय ने पत्रांक 236, दि0-06-05-15 में पत्र लिख कर बोरियो अंचलाधिकारी से स्पष्ट्रीकरण मांगा था. मैसा पहाड़िया द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज को संबंधित आवेदन पत्र के बाद अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज के अंकित निर्देश में अविलंब स्पष्टीकरण मांगा गया था और इसे उपायुक्त के अवलोकनार्थ भेजने की बात कही गयी थी. पेंशनधारी को पेंशन भुगतान के लिए अग्रेतर कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया था. लेकिन, 7 महीने के बाद भी स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया. जांच टीम गठित बोरियो सीओ गौतम भगत ने 7 दिसंबर को तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है. सीओ श्री भगत ने बताया कि जांच टीम मे सीआई ललन कुमार मेहरा, बीपीओ रजनीश परासर, व जेएसएस सुभाष दास को रखा गया है. जांच टीम को तीन दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है. पल्ला झाड़ने की कोशिश मैसा की मौत की जिम्मेदारी मामले में संबंधित प्रशासनिक महकमा अपना अपना पल्ला झाड़ने में लगे प्रतीत हो रहे हैं. इस मामले में जिला प्रशासन को जिस तरह संज्ञान लेने की जरूरत थी, उस तरह नहीं लिया गया न ही त्वरित कार्रवाई हुई. इस मामले में राजनीतिक पार्टियां भी खामोश दर्शक बनी हुई हैं. यह बात और है कि लुप्तप्राय पहाड़िया जनजाति के संरक्षण को लेकर राज्य की तमाम पार्टियां अक्सर बड़ी-बड़ी बातें करती रहती हैं. कहते हैं प्रभारी पदाधिकारी समाजिक सुरक्षा पदाधिकारीप्रभारी सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्यामदेव राय ने कहा कि अंचलाधिकारी बोरियो के द्वारा जवाब नही दिया गया हैं. जबकि उन्हें शीघ्र जवाब देना चाहिए था. कहते हैं परिजन फोटो नं 8 एसबीजी 10 हैं.कैप्सन: डेरि पहाडिन मैसा पहाडि़या की बहन डेरि पहाडि़न ने कहा कि भैया अच्छे स्वभाव के इंसान थे. वह सादगी से अपना जीवन यापन करते थे. वह बचपन से ही देव पहाड़ मे रह रहे थे. मैसा की बहन डेरि पहाडिनफोटो नं 8 एसबीजी 11 हैं.कैप्सन: बुद्धिनाथ पहाडियामैसा का भतीजा बुद्धिनाथ पहाडि़या ने कहा कि पेंशन बंद हो जाने के बाद से चाचा काफी परेशान रहने लगे थे . जिसके कारण वे बीमार रहने हो गये. फोटो नं 8 एसबीजी 12 हैं.