??????? ??? ?? ???????? ?? ?????? ??????
आंबेडकर चौक पर अतिक्रमण से राहगीर परेशान 08 दिसंबरफोटो संख्या- 18 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- अंबेदकर चौक पर खड़ा वाहनप्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड मुख्यालय का अति व्यस्ततम जगह अंबेदकर चौक अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है. इस वजह से दो पहिया वाहनों सहित राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. […]
आंबेडकर चौक पर अतिक्रमण से राहगीर परेशान 08 दिसंबरफोटो संख्या- 18 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- अंबेदकर चौक पर खड़ा वाहनप्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड मुख्यालय का अति व्यस्ततम जगह अंबेदकर चौक अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है. इस वजह से दो पहिया वाहनों सहित राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी इस वजह से दुर्घटनाएं भी घट चुकी है. आंबेडकर चौक से मुस्लिम टोला होते हुए बाजारपाड़ा तथा उच्च, कन्या व बालक मध्य विद्यालय जाने वाली सड़क पर भी कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिकों द्वारा वाहनों, सामानों को सड़क पर खड़ा करवा देने की वजह से भी आवागमन में कठिनाई होती है. आंबेडकर चौक पर तो सड़क पर ही कई तरह की फूटपाथ दुकान चलाने वाले अपनी दुकान सुबह से शाम तक लगा देते हैं. उल्लेखनीय है कि मुसलिम टोला होकर आंबेडकर चौक से अपने-अपने घरों की ओर जाने वाले सनराइज चिल्ड्रेंस एकेडमी, उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, बालक मध्य विद्यालय महेशपुर के सैकड़ों छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.