???… ??? ?? ???? ????? ?????
ओके… हाट से खोया बच्चा बरामद फोटो नं 8 एसबीजी 19 है.कैप्सन: मंगलवार को बरामद बच्चा.प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो साहिबगंज बस स्टैंड के समीप मंगलवार को लगभग 3 वर्ष का बालक हाट में खो गया था. बच्चे को अकेला देख ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की. लेकिन बच्चा कोई भी जानकारी नहीं दे पाया. स्थानीय लोगों ने सड़क […]
ओके… हाट से खोया बच्चा बरामद फोटो नं 8 एसबीजी 19 है.कैप्सन: मंगलवार को बरामद बच्चा.प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो साहिबगंज बस स्टैंड के समीप मंगलवार को लगभग 3 वर्ष का बालक हाट में खो गया था. बच्चे को अकेला देख ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की. लेकिन बच्चा कोई भी जानकारी नहीं दे पाया. स्थानीय लोगों ने सड़क के किनारे बच्चों को बैठा दिया और लोगों से पहचानने के लिये अनुरोध किया गया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बोरियो में हाट लगता है जहां भारी संख्या में भीड़ होती है. भीड़ के कारण बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया. दो घंटे बाद बस स्टैंड के समीप बेलटोला से परिजन बच्चे काे अपने साथ ले गये.