17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात दिन बाद हरकत में आया प्रशासन

मामला मैसा पहाड़िया की दर्दनाक मौत का बोरियो : आखिरकार सात दिन बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया. पेंशन राशि से वंचित होने के कारण दाने-दाने के लिए मोहताज होकर अंतत: काल के गाल में समा जाने वाले मैसा पहाडिया की मौत मामले में बोरियो के बीडीओ सह सीओ गौतम भगत मंगलवार बिरबल कांदर गांव […]

मामला मैसा पहाड़िया की दर्दनाक मौत का
बोरियो : आखिरकार सात दिन बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया. पेंशन राशि से वंचित होने के कारण दाने-दाने के लिए मोहताज होकर अंतत: काल के गाल में समा जाने वाले मैसा पहाडिया की मौत मामले में बोरियो के बीडीओ सह सीओ गौतम भगत मंगलवार बिरबल कांदर गांव पहुंचे. ग्रामीणों व मैसा के परिजनो से मिलकर उन्होंने मामले की जानकारी ली.
मैसा के श्राद्धकर्म के लिए दूसरे गांव से उनके परिजन बिरबल कांदर गांव पहुंचे हैं. श्री भगत ने परिजनों व ग्रामीणों को मैसा के श्राद्धकर्म के लिए दो हजार रुपये, 50 किलो चावल, धोती, साड़ी उपलब्ध कराया. उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर चापाकल ठीक करवाने, सड़क बनवाने का आश्वासन भी दिया. बीडीओ गौतम भगत के साथ पंचायत सेवक लक्ष्मीकांत महलदार, रोजगार सेविका सलबीना मरांडी, जनसेवक मुकेश मंडल आद उपस्थित थे.
मलेरिया से 11 माह में 13 की मौत, स्वास्थ्य विभाग बेखबर
साहिबगंज जिले में मलेरिया रोग से प्रतिवर्ष दर्जनो लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं फिर भी जिला स्वास्थ्य विभाग को किसी प्रकार की चिंता नहीं है. वर्तमान समय में भी मलेरिया रोग से अपना पांव पसार रखा है वर्तमान समय में जिला सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल सहित सीएचसी में दर्जनों मरीज मलेरिया रोग से पीड़ित ईलाजरत है.
जिला अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सदर अस्पताल में पिछले छह माह से मलेरिया रोग से मरीजों को दी जाने वाली सूई उपलब्ध नहीं है जिसके कारण इलाज के लिये भरती मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से ई माल सूई खरीद कर ईलाज करवाना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं डीएस
डीएस डॉ सुरेश प्रसाद ने कहा कि निश्चित तौर पर 6 माह से ई माल जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं है जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दिया गया है.
मौत के चिंताजनक आंकड़े
11 मई 15 को मोनाली बख्शी 5 वर्ष, 20 जुलाई 15 को समिना बीबी 22 वर्ष, 26 जुलाई रीना देवी 20 वर्ष, 4 अगस्त 15 को सागर मरांडी 2 वर्ष, 16 अगस्त 15 को सुनैना मरांडी 4 वर्ष, 23 अगस्त 15 को लक्ष्मी डेढ़ वर्ष, 6 सितंबर 15 को मंजू पहाड़िया 7 वर्ष, 13 अक्तूबर को मोहरा मंडल 16 वर्ष, 16 अक्तूबर 15 को बैजनाथ मरांडी 20 वर्ष, 20 अक्तूबर 15 को सनोती टुडू 10 वर्ष, 10 नंवबर 15 को राजू मुर्मू 3 वर्ष, 24 नवंबर 15 को दिनेश पहाड़िया 7 वर्ष शामिल है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel