अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्रों का होगा विकास : उपायुक्त
साहिबगंज : 15 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक उपायुक्त ए मुथु कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई. उन्होंने कहा कि साहिबगंज अल्पसंख्यक जिला है. यहां के अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्रों का विकास निश्चित रूप से प्रधानमंत्री 15-सूत्री क्रियान्वयन कार्यक्रम के तहत किया जायेगा. वहीं समिति की ओर से साहिबगंज स्टेडियम के […]
साहिबगंज : 15 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक उपायुक्त ए मुथु कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई. उन्होंने कहा कि साहिबगंज अल्पसंख्यक जिला है. यहां के अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्रों का विकास निश्चित रूप से प्रधानमंत्री 15-सूत्री क्रियान्वयन कार्यक्रम के तहत किया जायेगा.
वहीं समिति की ओर से साहिबगंज स्टेडियम के निकट उर्दू कन्या मवि को उत्क्रमित कन्या उवि बनाये जाने. विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण किये जाने, मिर्जाचौकी, महाराजपुर, मुसलिम कब्रिस्तान की घेराबंदी किये जाने, जिला मुख्यालय स्थित मदरसा हुसैनिया हबीबपुर व मदरसा अजिजिया में छात्रावास का निर्माण, वर्ष 2011-12 में प्री मैट्रक स्कॉलरशिप का भुगतान कराया जाये आदि मांग की गयी. इधर, उपायुक्त ने कहा कि मदरसों में छात्रावास निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध होगी.
तो अवश्य निर्माण किया जायेगा. मौके पर पाकुड़ विधायक अकील अख्तर, झामुमो जिलाध्यक्ष एमटी राजा, सदस्य मो अनवर अली, जिला कल्याण पदाधिकारी निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.