???-???? ?? ?? ?? ????? ?? ???? : ??? ???????
साफ-सफाई से मन को मिलता है शकुन : जेल अधीक्षक सात दिवसीय स्वच्छता अभियान मंडलकारा में शुरू फोटो नं 9 एसबीजी 11 हैं. कैप्सन: बुधवार को मंडलकारा के प्रांगण में सफाई करते जेल अधीक्षक व कैदीगण संवाददाता, साहिबगंजसाफ-सफाई से मन को शकुन मिलता है. यह बातें मंडलकारा के जेल अधीक्षक भागीरथ महतो ने बुधवार को […]
साफ-सफाई से मन को मिलता है शकुन : जेल अधीक्षक सात दिवसीय स्वच्छता अभियान मंडलकारा में शुरू फोटो नं 9 एसबीजी 11 हैं. कैप्सन: बुधवार को मंडलकारा के प्रांगण में सफाई करते जेल अधीक्षक व कैदीगण संवाददाता, साहिबगंजसाफ-सफाई से मन को शकुन मिलता है. यह बातें मंडलकारा के जेल अधीक्षक भागीरथ महतो ने बुधवार को मंडलकारा परिसर में सात दिवसीय सफाई अभियान के शुभारंभ पर कहीं. उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों की साफ सफाई करते हैं. उसी प्रकार मंडलकारा 300 कैदियों का अपना ही घर हैं. मंडलकारा के प्रांगण व दिवार के किनारे कई जंगली झाड़ी उग आये हैं. इससे मच्छर बढ़ रहा है. इसको देखते हुए सात दिनों का सफाई अभियान शुरू किया गया है. बुधवार को सभी कैदियों ने स्वेच्छा से आवास परिसर, आठ वार्ड व महिला वार्ड की सफाई की. अभियान को सफल बनाने में जेलर मानिक चंद्र राम, कैदी बाबला यादव, मुन्ना मंडल, लड्डू भगत आदि लगे हैं.