????? ?? ???? ???? ????? ??? ?? ????????
लाखों के सोना चोरी मामले में दो गिरफ्तार – फरक्का पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने राधानगर में चलाया अभियानप्रतिनिधि, बरहरवा/फरक्कामुंबई के काला चौकी के एक दुकान से 3.179 केजी सोना चोरी मामले में फरक्का थाना पुलिस व मुंबई पुलिस ने विशेष अभियान चला कर झारखंड राज्य के साहिबगंज जिला अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र […]
लाखों के सोना चोरी मामले में दो गिरफ्तार – फरक्का पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने राधानगर में चलाया अभियानप्रतिनिधि, बरहरवा/फरक्कामुंबई के काला चौकी के एक दुकान से 3.179 केजी सोना चोरी मामले में फरक्का थाना पुलिस व मुंबई पुलिस ने विशेष अभियान चला कर झारखंड राज्य के साहिबगंज जिला अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी और बेगमगंज गांवों से दो सोना चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोना चोरी मामले में मुंबई कालाचौकी थाना में कांड संख्या 215/13 में 12 अभियुक्त के विरूद्ध मामला दर्ज है. मुंबई कालाचौकी पुलिस इंस्पेक्टर बीएम देशमुख के सूत्रों के अनुसार झारखंड राज्य के साहिबगंज जिला के राधानगर थाना अंतर्गत कटहलबाड़ी के मदन माल स्वर्णकार और बेगमगंज गांव के रविउल आलम तथा इन के साथ अन्य 10 सदस्यों ने 30 जून 2015 की रात काला चौकी मुंबई में एक सोना की दुकान में ताला तोड़ कर सोना सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली थी. सूत्रों के मुताबिक चोरी किये गये सोना की कीमत बाजार में 82 लाख 65 हजार 400 रुपये आंकी जा रही है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को मुंबई पुलिस अपने साथ मुंबई ले गई. इधर मुंबई पुलिस व फरक्का थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में चलाये गये उपरोक्त छापेमारी अभियान की भनक तक राधानगर थाना पुलिस को नहीं लगी.भनक तक नहीं लगी राधानगर पुलिस कोफरक्का थाना पुलिस को साथ लेकर मुंबई पुलिस राधानगर इलाके से मदनलाल स्वर्णकार को पकड़ कर ले गयी. लेकिन राधानगर पुलिस को भनक तक नहीं लगी. लेकिन आम लोगों में यह चर्चा थी कि फरक्का की पुलिस मदन को पकड़ कर ले गयी है. जब थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार दास से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. कहा कि उन्हें पता नहीं है कि कौन पुलिस कहां आयी और किसे ले गयी है.
