?????? ??? ???? ?? ?????????? ?? ??? ?? ????????

पाकुड़ में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार – गिरफ्तार दो लोगों में एक चौकीदार भी – दोनों भेजे गये जेल नगर प्रतिनिधि, पाकुड़मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर हाट से अक्तूबर माह में चोरी की गयी मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 16 अक्तूबर को विक्रमपुर हाट से मोटरसाईकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:18 PM

पाकुड़ में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार – गिरफ्तार दो लोगों में एक चौकीदार भी – दोनों भेजे गये जेल नगर प्रतिनिधि, पाकुड़मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर हाट से अक्तूबर माह में चोरी की गयी मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 16 अक्तूबर को विक्रमपुर हाट से मोटरसाईकिल (जेएच 16 बी 4015) चोरी कर ली गयी थी. इस पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने गहन छानबीन करते हुए हिरणपुर थाना क्षेत्र के महारो गांव निवासी गंगाराम बेसरा व कस्तूरी गांव निवासी अर्जुन हांसदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा ने बताया कि सेजा गांव निवासी रामेश्वर मरांडी ने मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी. इस पर छानबीन करते हुए गंगा राम बेसरा को हिरणपुर थाना क्षेत्र के महारो गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. गंगाराम बेसरा थाना क्षेत्र के चौकीदार भी हैं. चौकीदार गंगाराम बेसरा की निशानदेह पर चोरी की गयी मोटरसाइकिल भी हिरणपुर थाना क्षेत्र के ही पाडेरकोला गांव से बरामद किया गया है. नंबर प्लेट बदल कर मोटरसाइकिल चलाया जा रहा था. छापेमारी के क्रम में चौकीदार गंगाराम बेसरा के सहयोगी अर्जुन हांसदा को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफतार अभियुक्त को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. 09 दिसंबर फोटो संख्या- 16 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- जब्त मोटरसाईिकल व गिरफतार अभियुक्त

Next Article

Exit mobile version