???::???????? ?? ????????? ?? ???????? ?? ???? ???? ??????: ?????
ओके::देवपहाड़ के ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान: बीडीओ -आज भी देवपहाड़ में बुनियादी सुविधाएं नहीं-ग्रामीणों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभफोटो नं 9 एसबीजी 16 हैं. कैप्सन: बुधवार को देवपहाड़ गांव की समस्या सुनाते ग्रामीण प्रतिनिधि, बोरियोप्रखंड क्षेत्र के बिरबल कांदर पंचायत के देवपहाड़ के ग्रामीण आज भी बुनियादी सुविधाओं से […]
ओके::देवपहाड़ के ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान: बीडीओ -आज भी देवपहाड़ में बुनियादी सुविधाएं नहीं-ग्रामीणों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभफोटो नं 9 एसबीजी 16 हैं. कैप्सन: बुधवार को देवपहाड़ गांव की समस्या सुनाते ग्रामीण प्रतिनिधि, बोरियोप्रखंड क्षेत्र के बिरबल कांदर पंचायत के देवपहाड़ के ग्रामीण आज भी बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं. यहां के ग्रामीणों को आज भी सड़क, बिजली, पेयजल आदी सुविधाएं नहीं मिल रही है. पहाड़िया जाति के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार के विकास योजनाएं चलायी जा रही है. बावजूद हालत में सुधार नहीं हुआ. बुधवार को बोरियो बीडीओ गौतम भगत देवदांड़ गांव पहुंचे और वहां की वस्तुस्थिति से अवगत हुये. उन्होंने स्थिति को देख कर दुख व्यक्त किया और ग्रामीणों को अविलंब सड़क मरम्मत, पेयजल की सुविधा, इंदिरा आवास आदी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग 58 घर हैं. बावजूद 22 लोगों को ही राशन कार्ड उपलब्ध हो पाया है. इस सदंर्भ में बीडीओ ने कहा कि बाकी ग्रामीण राशन कार्ड का फॉर्म भरकर मेरे कार्यालय में जमा करें. मौके पर सामु पाहाड़िया, डबरो पहाड़िया, बुधनी पहाड़िन, सुनील पहाड़िया, बाम्बरी पहाड़िया सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.