मेसा के गांव कोलखा में सात माह से अंधेरा फोटो नं 9 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन: बुधवार को खराब ट्रांसफाॅर्मर के पास खडे ग्रामीण.ग्रामीणों ने कहा विभाग नहीं देता ध्यान.प्रतिनिधि, बोरियोमेसा पहाड़िया की मौत ने सरकार की कोरे दावे की पोल खोल कर रख दी है. विलुप्त हो रहे पहाड़िया समुदाय को संरक्षित करने के उद्देश्य से झारखंड सरकार करोड़ों की योजना चला रही है. लेकिन यह राशि कहां जा रही है इसका कोई लेखा जोखा नहीं है. यदि इसका सदुपयोग हुआ रहता तो पहाड़िया गांवों की बदहाली नहीं रहती. मेसा पहाड़िया जिस गांव के है वहां का जो हाल है वह सरकारी योजनाओं का मुंह चिढ़ा रहा है. सरकार हर गांव हर घर में बिजली पहुंचाने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है. लेकिन मेसा पहाड़िया के गांव कोलखा में सात माह से बिजली नहीं है. ट्रांसफॉर्मर खराब है. लेकिन उसे बदलने की तनिक भी हिमाकत न तो प्रशासन व जनप्रतिनिधि नहीं कर रहा. इसके आस पास के गांवों में तो बिजली तो पहुंची ही नहीं कभी. जबकि कोलखा गांव बोरियो प्रखंड मुख्यालय से महज सात किमी की दूरी पर है. ग्रामीण दिनेश ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, श्याम ठाकुर, तालामय किस्कू, सिरिल हांसदा, शालीग्राम टुडू, करीम अंसारी, मो जाहिर, किस्मतुल्ला अंसारी, रेधां अंसारी, तालाबाबू हेंब्रम कहते हैं सात माह से गांव का ट्रांसफाॅर्मर खराब पड़ा हुआ है. विभागीय अधिकारियों सहित स्थानीय सांसद व विधायक से कई बार इसके मरम्मति की मांग की. बावजूद महीना गुजरने के बाद भी इस ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मति नहीं हुई. गांव के लगभग 100 से अधिक घर है ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से रात्रि के दौरान पढ़ाई व अंधेरे में जीवन यापन करने को विवश हैं. अगर अविलब खराब पड़े टांसफाॅर्मर की मरम्मत नहीं हुई तो बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी. इस संदर्भ में जेई अशोक प्रिय ने कहा कि खराब पड़े ट्रांसफाॅर्मर की अविलंब मरम्मत की जायेगी.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
???? ?? ???? ????? ??? ??? ??? ?? ??????
Advertisement
मेसा के गांव कोलखा में सात माह से अंधेरा फोटो नं 9 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन: बुधवार को खराब ट्रांसफाॅर्मर के पास खडे ग्रामीण.ग्रामीणों ने कहा विभाग नहीं देता ध्यान.प्रतिनिधि, बोरियोमेसा पहाड़िया की मौत ने सरकार की कोरे दावे की पोल खोल कर रख दी है. विलुप्त हो रहे पहाड़िया समुदाय को संरक्षित करने के उद्देश्य […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement