20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????::: ?????? ?? ?????? ??? ???? ???????

ओकके::: मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासन चक्रवार होगा अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं का प्रवेश राजमहल में होगी बरहरवा, पतना, उधवा, राजमहल व तालझारी प्रखंड क्षेत्र की मतगणना राजमहल 10 दिसम्बरफोटो है7- जानकारी देते एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार बेसरा व अन्यप्रतिनिधि, राजमहल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के पांच प्रखंड बरहरवा, पतना, […]

ओकके::: मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासन चक्रवार होगा अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं का प्रवेश राजमहल में होगी बरहरवा, पतना, उधवा, राजमहल व तालझारी प्रखंड क्षेत्र की मतगणना राजमहल 10 दिसम्बरफोटो है7- जानकारी देते एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार बेसरा व अन्यप्रतिनिधि, राजमहल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के पांच प्रखंड बरहरवा, पतना, उधवा, राजमहल व तालझारी के मतगणना हॉल राजमहल में बनाये गये हैं. जिसे लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार बेसरा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव में संबंधित पंचायत के अभ्यर्थियों व मतगणना अभिकर्ता को चक्रवार हॉल में प्रवेश कराया जायेगा. मतगणना समाप्ति के बाद यथा शीघ्र खाली करने का निर्देश जारी किया गया है. मतगणना परिसर में नशे की हालत में प्रवेश वर्जित है. साथ ही मोबाईल, कैल्कुलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान का भी प्रवेश वर्जित है. मतगणना परिसर सीसीटीवी कैमरे के दायरे में है. सूचना का उल्लंघन करने वाले पर संबंधित धाराओं के अधीन कार्रवाई की जायेगी. आठ बजे से आठ बजे तक नो इंट्री श्री बेसरा ने कहा कि राजमहल, तालझारी व उधवा के मतगणना हॉल जेके उच्च विद्यालय तथा पतना व बरहरवा का मतगणना हॉल प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में बनाया गया है. दोनों ही विद्यालय एनएच-80 सड़क के किनारे है. इसलिए 13 से 18 तक मतगणना अवधि सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चार चक्का सहित बड़े वाहनों के प्रवेश शहर में वर्जित रहेगा. विद्यालय वाहन व अस्पताल के वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे. छोटे वाहनों के लिये बायपास रास्ता बनाया गया है. ……………………………………….मंत्री, सांसद व विधायक के भ्रमण पर रोक श्री बेसरा ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना अवधि में राजमहल क्षेत्र में किसी भी मंत्री, सांसद व विधायक के भ्रमण पर रोक लगाया गया है. विशेष परिस्थिति जैसे श्राद्ध, दाह संस्कार या विवाह के कार्यों में शामिल होते हैं तो इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग को जानकारी देकर इजाजत लेनी होगी. वज्रगृह व मतगणना केन्द्र के अंदर प्रवेश अनुमति नहीं रहेगी. अन्यथा आवश्यकतानुसार आयोग के आदेश पर कार्रवाई की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें